Trent Boult Retirement : न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड के सुपर-8 से बाहर होने के बाद ही ट्रेंट ने टी-20 विश्वकप के बीच में ही अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
बोल्ट का कहना है कि – यह थोड़ा अजीब है, मैं यॉर्कर के साथ सन्यास लेना चाहता था। ब्लैक कैप में मैने न्यूजीलैंड के लिए जो कुछ किया है मुझे उसपर गर्व है, लेकिन मैं निराशा के साथ कहना चाहता हूं कि – हम आगे नहीं बढेंगे।
ओपर्नस का काल कहे जाते हैं ट्रेंट बॉल्ट
ट्रैंट बोल्ट को इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर्स का काल भी कहा जाता था । बोल्ट न्यूजीलैंड के वो दिग्गज गेंदबाज थे, पहले ही ओवर में विकेट लेने के लिए जाने जाते थे। लेकिन अब ट्रैंट बोल्ट के सन्यास लेने के बाद ओपनर्स का ये काल अब खत्म हो गया है।
ट्रेंट बोल्ट के करियर की बात करें तो गेंजबाद के तौर पर उन्होंने 78 टेस्ट मैचों में 317 विकेट, 114 वनडे मुकाबलों में 211 विकेट और 61 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 83 विकेट लिए हैं।
रोहित-विराट समेत इन ओपर्नस का काल बने थे ट्रेंट बोल्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। लेकिन ट्रेंट बोल्ट बहुत बार इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही ओवर में आउट कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा से अब तक बोल्ट की टक्कर 30 बार हुआ है, जिसमें से उन्होंने 8 बार रोहित को आउट किया।
विराट कोहली से भी 27 बार आमने-सामने की टक्कर में बोल्ट ने 6 बार उन्हें अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया। इसके अलाव बोल्ट ने जो रुट को 13 बार, जॉनी बेयरस्टो को 10 बार और एलिस्टेयर कुक को 9 बार आउट किया है।