बीते दिनों हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरों ने बहुत सुर्खियां बटौरीं थी। कुछ मीडिया हाउसेस ने तो ये तक खबर चला दी थी कि – दोनों का तलाक हो गया है, और नताशा ने तलाक के एवज में हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी मांगी है।
लेकिन आधिकारिक रुप से अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। नताशा और हार्दिक दोनों ने अभी तक अपने तलाक की खबरों को पक्का नहीं किया है, और ना ही दोनों ने तलाक की खबरों को विराम दिया है। ऐसे में हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की चर्चा अभी भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं।
नताशा ने शेयर की स्टोरी, लिखा – अब और इंतजार नहीं होता
हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच अब नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सीक्रेट स्टोरी शेयर की है। जिसमें लिखा है – ‘इतनी सारी चीजें स्टाइल में वापस आने के साथ,अब मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकती जब तक कि नैतिकता,सम्मान और इंटेलिजेंस एक बार फिर से चलन न बन जाए।’ अपनी इस पोस्ट में नताशा ने हॉलीवुड एक्टर डेंजल वाशिंगटन का कोट शेयर किया है। नताशा की इस पोस्ट के अब सोशल मीडिया यूजर्स कई सारे मतलब निकाल रहे हैं।
![Natasa Stankovic Insta Story](https://hindi.fantasykhiladi.com/wp-content/uploads/2024/06/Natasa-Stankovic-Insta-Story.webp)
बेटे अगस्तय के साथ हैप्पी मूमेंट शेयर करती नजर आईं नताशा
हार्दिक पांड्या और नताशा की तलाक की खबरों के बीच हार्दिक के बेटे अगस्त्य भी काभी चर्चा में रहे हैं। क्योंकि जब सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा की तलाक की खबरें सुर्खियां बटौर रहीं थी, तब अगस्तय की कुर्णाल पांड्या के साथ खेलते हुए वीडियोंड भी वायरल हुए थे। ऐसे में अब नताशा भी अगसत्य के साथ टाइम स्पेंड करती हुईं नजर आ रही हैं। जिसका पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जिसमें वो अगसत्य के साथ नैप लेती हुईं दिख रही हैं।