मुकेश कुमार आज भारतीय टीम का एक बहुत ही अहम् हिस्सा बन चुके है। भारतीय टीम के लिए हर एक फॉर्मेट में आपको मुकेश कुमार खेलते हुए नज़र आते है। अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चतले मुकेश कुमार का काफी नाम हो चूका है।  वही अब भारत के लिए मुकेश जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे है वो अपने आप में ही तारीफ के काबिल है।  इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले मुकेश कुमार को असल पहचान आईपीएल से मिली है।         

अपने करियर में काफी क्रिकेट खेलने के बाद मुकेश कुमार को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। आईपीएल में आते ही मुकेश कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जितने में कामयाब हुए थे। 

Batting Career Summary

FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
Tests34300*0.0060.00000000
ODIs62110610.001662.50002010
T20Is174354*5.005100.00001020
IPL2054106*10.001855.55000060

Bowling Career Summary

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
Tests3628417972/04/5625.573.7840.5000
ODIs6623421753/303/3043.405.5646.8000
T20Is1717324487204/224/2224.359.0116.2100
IPL2020399694243/143/1428.9110.4316.6000

Mukesh Kumar IPL 2024 Team & Price 

घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकेश कुमार को 5.50cr में ख़रीदा था। ऑक्शन के दौरान कई टीमों ने मुकेश कुमार पर जमकर बोली लगाई थी। हर कोई मुकेश के प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित था। मुकेश ने ऑक्शन से पहले कई टीमों के लिए ट्रायल दिया था। अब 2024 में भी मुकेश कुमार आपको दिल्ली की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

YearIPL TeamWages
2023 Delhi CapitalsINR 5.50 Cr
2024Delhi CapitalsINR 5.50 Cr
2025Delhi CapitalsINR 8 Cr

Mukesh Kumar IPL Career  

मुकेश कुमार के आईपीएल करियर की बात की जाए तो दिल्ली की टीम से मुकेश को खेलने का मौका मिला।  इस दौरान उन्होंने 10 मुकाबलों में शिरकत की और और 7 विकेट हासिल किये।  अब देखना होगा की 2024 आईपीएल में मुकेश कुमार किस तरह प्रदर्शन करते है और दिल्ली को आईपीएल का किंग बना पाते है या फिर नहीं।  

YearMatBallsRunsWickets4w5w
2024102133681700
202310186326700

Mukesh Kumar in 2025

2025 मुकेश के करियर के लिए काफी महत्पूर्ण रहने वाला है।  टी20i वर्ल्डकप पर मुकेश की निगाहे रहने वाली है वही इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज में मुकेश का अहम किरदार रहने वाला है।  अब देखना होगा मुकेश 2025 में किस तरह का प्रदर्शन करते है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index