भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एक बार फिर विराट कोहली के आकंड़ों को लेकर बयान दिया है। जिसकी वजह से कामरान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
टी-20 विश्वकप में भारत सुपर-8 में अपनी जगह बना चुका है। पाकिस्तान टी-20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की बजाए उनकी तुलना भारतीय खिलाड़ियों से कर रहे हैं। ना सिर्फ तुलना कर रहे हैं, बल्कि उन्हें उनसे बैटर भी बता रहे हैं।
कामरान अकमल ने विराट को लेकर कह दी ये बात
कामरान अकमल ने विराट कोहली को लेकर एक न्यूज चैनल ( ARY न्यूज ) पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने टी 20 वर्ल्डकप में विराट कोहली और अपने भाई उमर अकमल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्डकप में उमर के आंकड़े विराट कोहली से कहीं ज्यादा अच्छे हैं। उमर विराट कोहली की उंगली के बराबर भी नहीं है। और तो और उमर का स्ट्राइक रेट विराट कोहली से कहीं ज्यादा है।
Kamran Akmal " I have stats with me that shows Umar Akmal has a better strike rate and more runs than Virat Kohli. Umar is now way near to Kohli, considering the stature of the Indian batter.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 15, 2024
We don’t have a PR company and we don’t talk about it on social media.If Umar’s stats… pic.twitter.com/lmjzAiHWjl
आगे अकमल ने कहा – वो तो हमारे पास PR एजेंसिया नहीं है, तो हम अपने आंकड़े सोशल मीडिया पर नहीं दिखा पाते। सोचिए अगर ये आंकड़े इन 15 में से किसी एक के पास भी होते तो अब तक तूफान आ गया होता। इसी के साथ कामरान ने विराट कोहली पर ताना भी मारा और कहा – बड़ा खिलाड़ी बनता है, बड़े सौ किए हुए हैं।
ये भी पढ़ें:-
बाबर आजम पर भड़के अहमद शहजाह, बोले – फ्रॉड किंग है बाबर, उनसे एक छक्का भी नहीं लगता
कामरान के दावे में कितनी है सच्चाई?
टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली और उमर अकमल के आकंडों को देंखे तो दोनों का स्ट्राइक रेट लगभग समान ही है। विराट का स्ट्राइक रेट 130.52 है, तो वहीं उमर अकमल का स्ट्राइक रेट 132.42 है। वहीं हाई स्कोर को देंखे तो टी-20 वर्ल्डकप में विराट का हाई स्कोर 89* है, तो वहीं उमर का हाई स्कोर 94 है।
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया से बाहर निकाले गए शुभमन गिल, गुस्से में रोहित शर्मा को किया अनफोलो, जानें क्या है पूरा मामला