ओमान के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड ने गुरुवार का मात्र 3.1 ओवर में ही जीत हांसिल कर ली। टी-20 विश्वकप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने इतने कम ओवर में ही जीत हांसिल कर ली हो।
इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय इस टीम के गेंदबाजों को जाता है। कल के मैच में ओमान के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 3, मार्क वुड ने 3 और आदिल राशिद ने 4 विकेट लिए। इन्हीं गेंदबाजों की वजह से इंग्लैंड ने ओमान को 47 रनों पर रोक दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 3.1 ओवर में ही हांसिल कर लिया।
जोफ्रा आर्चर ने की टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी
ओमान के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। जोफर आर्चर ने इस मैच में प्रतीक अठावले, आकिब इलियास और शोएब खान के विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में 3.2 ओवर करवाए, जिसमें उन्होंने 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कल के मैच में ऐतिहासिक जीत हांसिल करने में जोफ्रा आर्चर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
जोफ्रा आर्चर ने बनाया रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर के गेंजबाजी रिकॉर्ज की बात करें तो कल के मैच में उन्होंने सर्वेश्रेष्ठ दूसरी पारी खेली, जिसमें उन्होंने टी-20 इंटरनेशल के एक ही मैच में 3 विकेट लिए। वहीं इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट लिए थे।
जोफ्रा आर्चर की बेस्ट गेंजबाजी के आंकडें | विरोध में खेले | स्थान, साल |
---|---|---|
4/33 | भारत | अहमदाबाद, 2021 |
3/12 | ओमान | एंटीगुआ, 2024 |
3/13 | बांग्लादेश | मीरपुर, 2023 |
3/23 | भारत | अहमदाबाद, 2021 |
2/28 | पाकिस्तान | बर्मिंघम, 2024 |