टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया इस बार सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई, हालांकि उन्हें पूरा विश्वास था कि वो इस टूर्नामेंट की टॉप 4 टीमों में से एक होगें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस वर्ल्डकप में डेविड वॉर्नर का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला। और इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही डेविड वॉर्नर के 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरुरत होगी, तो वो टीम के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।
इस बीच डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक खिलाड़ी भी है, और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यही खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में उनकी जगह लेने वाले हैं।
क्या जेक फ्रैजर मैकगर्क लेंगे टीम में डेविड वार्नर की जगह?
डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो उनके साथ बीयर पीते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा है – अब तुम्हारी बारी चैंपियन। ये एक शुभकामना थी। मानों ऐसा लग रहा है कि जैसे वॉर्नर ने बता दिया हो कि मैकगर्क ही अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिप्लेस करेंगे। यहां पर आपकों बता दे कि मैकगर्क 2024 के टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे।

IPL में गदर मचा चुके हैं जेक फ्रेजर मैकगर्क
जेक फ्रेजर मैकगर्क के आईपीएल करियर की बात करें तो, 2024 के IPL में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 9 मैच खेले जिसमें उन्हें 32 चौके, 28 छक्के लगाए। उन्होंने इन मैचों में 4 अर्धशतक भी बनाए। कुल रनों की बात करें तो मैकगर्क ने 234.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए।