टी-20 विश्वकप के खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब भारतीय टीम को नए कोच की तलाश है। वर्ल्डकप जीतने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। जिसमें वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच होंगे। हालांकि वो भारत के टेम्परेरी कोच रहने वाले हैं, क्योंकि टीम इंजिया को नया कोच श्रीलंका दौरे तक मिल जाएगा।
श्रीलंका दौरे तक मिलेगा टीम इंडिया को नया कोच
BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि – क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) इंटरव्यू के बाद दो लोगों को नए कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। अब मुंबई पहुंचने के बाद हम नए कोच का ऐलान कर देंगे। भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे ( 27 जुलाई ) से पहले नया कोच मिल जाएगा।
यह भी पढ़े: सन्यास के बाद IPL में हुई दिनेश कार्तिक की शानदार वापसी, अब इस टीम को सिखाएंगे बल्लेबाजी का हुनर
गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए कोच ?
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहा है। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोच के लिए इंटरव्यू भी दिया था। खबरों की मानें तो हाल ही में गौतम गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के क्रू मेंबर्स अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नायक और जतिन परांजपे से मुलाकात की थी। ऐसे में गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है।