टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया अभी तक 1 भी मैच नहीं हारी है। आज यानी की 22 जून को भारत बांग्लादेश से भिड़ेगी। ऐसे में अगर आज भारत बांग्लादेश को हरा देता है, तो सेमीफाइनल के राउड में भारत की टिकट पक्की हो जाएगी।
वहीं भारत का सुपर-8 का अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, जिसे जीतना भारत के लिए बहुत जरुरी हो गया है। क्योंकि अगर भारत ये मुकाबला हार गया तो टी-20 विश्वकप का सैमीफाइनल खेले बिना ही भारत WC से बाहर हो सकता है। और ये सब ICC के नए नियम की वजह से होगा।
सुपर-8 में 1 भी मैच हारने का रिस्क नहीं ले सकती है इंडिया
सुपर-8 के में अच्छी रनरेट के चलते ऑस्ट्रेलिया टॉप पर चल रही है। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही सुपर-8 में अब तक 1-1 मुकाबला जीता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रनरेट भारत से ज्यादा अच्छा है, ऐसे में फिलहाल वो नंबंर वन पर बनी हुई है।
अब अगर 22 जून को भारत, बांग्लादेश को और 23 जून को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को हरा देती है, तो दोनों के बीच फिर से रनरेट का खेल शुरु हो जाएगा, जो कि 24 जून को जाकर खत्म होगा। क्योंकि इस दिन जो टीम जीतेगी पर जीतेगी, पॉइंट्स टेबल में वो नंबर 1 पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरुरी है
ऐसे में अब भारत के लिए 24 जून का मुकाबला जीतना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया है। क्योंकि जिस दिन सेमीफाइनल का मैच होने वाला है उस दिन बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत तक बताई जा रही है। ऐसे में अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर आ गई, और सेमीफाइनल में अगर बारिश भी हो गई तो इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।
ICC के इस नियम की वजह से WC से बाहर हो सकता है भारत
ICC ने टी-20 वर्ल्डकप के सभी मैचों का डेस्टीनेशन पहले से ही फाइनल कर रखा है। ICC ने पहले ही तय कर लिया है कि अगर भारत सैमीफाइनल में पहुंचा तो उनका मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। लेकिन मैसम विभाग की चेतावनियों भारत की चिंताए बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुयाना में 27 जून को बारिश होने के चांसेस 70 प्रतिशत हैं। इस मैच का कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, तो भारत बिना मैच खेले ही वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा।
क्योंकि ICC के नियम के मुताबिक जब भी ऐसी स्थिति बनती है, तो विपक्षी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है, तो ऐसे में भारत टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। लेकिन यहां पर एक उम्मीद अब भी बाकि हैं, और वो ये है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन पर आ जाए, ताकि अगर बारिश आई भी तो रनरेट की वजह से वो फाइनल में पहुंच जाए।