IND vs CAN Dream11 Prediction Today Match : टी-20 विश्वकप में लगातार तीन मैच जीतकर भारत अपना चौथा मुकबला कनाडा के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला आज रात यानी की 15 जून को रात 8 बजे होगा। इंडिया के फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बारिश के चलते ये मैच कैंसिल भी हो सकता है। 

भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क,लॉडरहिल होगा। जहां पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते हालात ये हो गए हैं कि फ्लोरिडा की सडकों पर पानी भर गया है, और वहां बाढ जैसे हालात हो गए हैं। आज के मैच में भी बारिश की संभावना 85 प्रतिशत तक बताई जा रही है। ऐसे में अगर आज बारिश हुई तो ये मैच रद्द भी हो सकता है। हालांकि मैच रद्द होने की वजह से भारत को कोई खास नुकसान नहीं होगा, क्योंकि भारत पहले ही सुपर-8 के लिए क्लाविफाई कर चुका है। 

वहीं बात करें कनाडा की तो कनाडा पाकिस्तान और अमेरिका से 2 मैच हार चुका है। ऐसे में आज का मैच जीतकर कनाडा सुपर-8 में एंट्री करने की कोशिश में रहेगा। क्योंकि अमेरिका, आयरलैंड से अपना मैच बड़े अंतर से हार जाता है और कनाडा भारत को बड़े अंतर से हरा देता है तो कनाडा क्वालीफाई कर सकता है। 

IND vs CAN : आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच ‘भारत बनाम कनाडा’ 
समय 8:00 PM IST, शनिवार, 15 जून 2024
स्थान सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

IND vs CAN Fantasy Team : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

भारत बनाम कनाडा के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। अगर आप भी ड्रीम 11 की मेगा लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप हमारी इस टीम को देख सकते हैं। 

IND vs CAN : Dream11 Prediction Today Match, स्माल लीग

IND vs CAN Dream11 Prediction Today Match Hindi Small League
IND vs CAN Dream11 Prediction Today Match Hindi Small League

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • Hardik Pandya
  • Virat Kohli
  • Rohit Sharma
  • Jasprit Bumrah

IND vs CAN : Dream11 Prediction Today Match , ग्रैंड लीग

IND vs CAN Dream11 Prediction Today Match Hindi Grand League
IND vs CAN Dream11 Prediction Today Match Hindi Grand League

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • Mohammad Siraj
  • Navneet Dhaliwal
  • Kaleem Sana
  • Rishabh Pant

IND vs CAN : यहां आसानी से देख सकते हैं मुकाबला 

भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या फिर डिजनी प्लस होटस्टार पर देख सकते हैं। 

IND vs CAN , 33rd match – Weather Report  


सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा – वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 26-28°C , बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना – 35 %

Central Broward Regional Park Pitch Report in Hindi

फ्लोरिडा की इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। बैटिंग फ्रैंडली पिच होने की वजह से पावर प्ले में यहां अच्छे रन बनाए जा सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे ये खेल आगे बढ़ता है पिच स्लो होती जाती है। जहां रन बनाने में मुश्किल होने लगती है, और गेंजबाजों को विकेट निकालने में आसानी होती है। 

इस पिच के रिकॉर्ड्स को देंखे तो यहां पर सबसे ज्यादा मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीतें हैं। अब तक इस पिच पर कुल 19 मैच हुए हैं, जिनमें 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं दूसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 4 मैच जीते हैं। वहीं 4 मैच ऐसे रहे हैं जिनका या तो कोई रिजल्ट नहीं निकल सका या फिर वो टाई हो गए। इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 245/6 (by WI vs IND), तो वहीं लोएस्ट स्कोर 76/10 (by CANW vs USAW) है। 

India vs Canada : ICC Men’s T20 World Cup 2024, Ground Stats in Hindi 

Central Broward Regional Park, Lauderhill, Florida, Ground Stats
कुल मैट 19
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 11
दूसरी बार में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 04
टाई/ नो रिजल्ट 04
पहली पारी का औसत स्कोर 157
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
हाइएस्ट टीम स्कोर 245/6 by WI vs IND
लोएस्ट टीम स्कोर 76/10 by CAN W vs USA W

IND vs CAN, T20 World Cup 2024 : आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले  (T20)0T20 वर्ल्डकप मुकाबले 00
भारत ने जीते 0भारत ने जीते 00
कनाडा ने जीते 00कनाडा ने जीते 00
कोई रिजल्ट नहीं 00कोई रिजल्ट नहीं 00

IND vs CAN : मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

भारत के संभावित 11 खिलाड़ी कनाडा के संभावित 11 खिलाड़ी 
Rohit Sharma (c)Aaron Johnson
Virat KohliNavneet Dhaliwal
Rishabh Pant (wk)Pargat Singh
Suryakumar YadavNicholas Kirton
Shivam DubeShreyas Movva (wk)
Hardik PandyaRavinderpal Singh
Ravindra JadejaSaad Bin Zafar (c)
Axar PatelDillon Heyliger
Jasprit BumrahKaleem Sana
Arshdeep SinghJunaid Siddiqui
Mohammed SirajJeremy Gordon

IND vs CAN Dream11 Prediction Hindi: 33rd Match, इंजरी अपडेट 

भारतकनाडा
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं  

Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index