Haris Rauf viral Video : टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के खिलाड़ी जहां भी जा रहे हैं, उनके फैंस वहां उनके खिलाफ हुटिंग करके उन्हें परेशान कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ का एक वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियों उनकी बीबी मुजना मसूद भी उनके साथ दिखाई दे रही है।
फैन पर भड़के हारिफ रऊफ, बोले – तू पक्का इंडियन है…
हारिस का जो वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि हारिफ एक फैन से तूतू-मैंमैं कर रहे हैं, हारिस कह रहे हैं कि ये पक्का इंडियन होगा, इस पर फैन कहता है कि मैं पाकिस्तानी हूं। ये सुनकर हारिस रुकते नहीं हैं, वो आगे गुस्से में कहते हैं कि – तेरे बाप ने यही तरबियत (परवरिश ) दी है क्या?
Watch – Haris Rauf viral Video
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA.😬
— Fantasy Khiladi (@_fantasykhiladi) June 18, 2024
Haris: Ye indian hi hoga 🙄
Guy- Pakistani hu#Pakistancricket #ShahidAfridi #Super8 #YounisKhan #t20Is #T20wc2024 #worldcup2024 #cricket #T20worldcup #fantasykhiladi #crickettwitter pic.twitter.com/AAgjMZSpD0
इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि राउफ की पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो उनका हाथ छुड़ाकर फैन पर झपट्टा मारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि आस-पास के लोगों ने उन्हें पकड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी वो फैन के साथ तू-तू मैं-मैं करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Read Also: हरभजन ने दी पाकिस्तान के कोच को नसीहत, बोले – वहां टाइम खराब मत करों भारत आ जाओ…
सुपर 8 से बाहर होने के बाद छुट्टियां मना रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान सुपर-8 से बाहर हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी अपने वतन वापस लौट गए हैं, तो वहीं कई खिलाड़ी अमेरिका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, हारिस रऊफ, आज़म खान अमेरिका में अपने परिवार के साथ रुके हुए हैं।