इलेक्शन के समय आपने अपने आस-पास बहुत नारें सुने होंगे। हमारा नेता कैसा हो, फलां व्यक्ति जैसा हो….। लेकिन अब लगता है कि इलेक्शन का ये जूनून क्रिकेट ग्राउंड तक भी पहुंच गया है। तभी तो क्रिकेट फैंन्स अब स्टेडियम्स में भी ये नारे लगाने लगे हैं।
हाल ही में हुए भारत और अमेरिका के बीच ऐसा ही एक नारा सुनने को मिला, जिसमें इंडियंन क्रिकेट फैंस स्टेडियम में ही हमारा नेता कैसा हो के नारें लगाने लगे।
हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो
What your thoughts on this…??😅
— Fantasy Khiladi (@_fantasykhiladi) June 15, 2024
Fans chanting "Hamara Neta kaisa Ho, Virat Kohli Jaisa ho" during India vs USA match at New York. 😂❤️#INDvsCAN #TeamIndia #Super8s #t20inUSA #T20wc2024 #worldcup2024 #cricket #fantasykhiladi #crickettwitterpic.twitter.com/6MAf9jIqEr
भारत बनाम अमेरिका के मैच का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें विराट के फैन उन्हें स्टेडियम में देखकर नारें लगा रहे हैं। हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो………। ये वीडियों विराट कोहली के फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसके नीचे एक व्यक्ति ने तो ये भी कमेंट कर दिया है कि – “विराट भाई तुम इलेक्शन लड़ो हम तुम्हारे साथ हैं”।
सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है भारत
टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान, आय़रलैंड और अमेरिका (USA) को हराकर भारत सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गया है। अब सुपर-8 में इंडिया को तीन मैच खेलने होंगे। जिसमें भारत का पहला मुकबाल अफगानिस्तान से होगा, जो कि 20 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 22 जून को भारत और ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम का मुकाबला होगा। इसके बाद सुपर-8 में भारत का तीसरा और आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। जो कि 24 जून को खेला जाएगा।