Guyana Weather Report: टी-20 विश्वकप अब अपने समाप्ती के दौर में आ गया है। 27 जून को इस टूर्नामेंट में 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। जिसमें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी।
वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। जो कि गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला भारत के समयानुसार रात को 8 बजे शुरु होगा। बारिश के मौसम ने इस मैच की चिंता बढ़ा दी है। जून में महीनें में यहां पर अमूमन लगातार बारिश होती रहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत-इंग्लैड के सेमीफाइनल में बारिश होना तय है।
27 जून को गुयाना के मौसम की भविष्यवाणी
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 27 जून को गुयाना में बादल छाए रहेंगे, और उस दिन बारिश होने की संभावना 88 प्रतिशत है। हालांकि जिस समय ये मैच होगा उस समय तक इसकी संभावना कम हो जाएगी। लेकिन माना जा रहा है कि गीले आउटफील्ड के चलते टॉस करने में देरी हो सकती है, जिससे भारत और इंग्लैड़ के बीच होने वाला मैच भी देर से शुरू होगा।
बारिश हुई तो भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी टीम इंडिया
टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। तो अगर बारिश की वजह से मैच रद्द भी होता है, तो भारत को इसका कोई भी नुकसान नहीं होगा। क्योंकि भारत अब तक हुए अपने सभी मैच जीती है। प्वाइंट टेबल में भी भारत नंबर 1 पर है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो भारत सीधे ही फाइनल में पहुंच जाएगी।