इंस्टाग्राम पर रील बनाना किसे नहीं पसंद। आजकल रील बनाना एक ट्रैंड बन गया है। आज आप अपने आस-पास हर छोटे-बड़े इंसान को रील बनाते हुए देख सकते हो। लेकिन अब रील्स का यही बुखार भारत के क्रिकेट खिलाड़ीयों में भी देखने को मिलने लगा है।
आज हर स्पोर्ट्स प्लेयर की इंस्टाग्राम पर आईडी है। मिलियन्स में फॉलोअर्स है,जहां ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट डालते रहते हैं। इसी के साथ अब वो रील्स भी बनाने लगे हैं, जिसे लेकर कई बार उनको ट्रोल भी होना पड़ जाता है।
सूर्यकुमार यादव में बनाई रील
टी-20 विश्वकप के बीच इंडियन क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील शेयर की है। जिसमें वो एक कॉमेडी स्क्रिप्ट पर लिपसिंग करते हुए दिख रहे हैं, इस रील में उनके साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार की रील देखकर भड़क गए यूजर्स
टी-20 विश्वकप के बीच सूर्यकुमार यादव की इस रील को देखकर यूजर्स अब भड़क गए हैं। एक यूजर ने उनकी इस रील के नीचे कमेंट करते हुए लिखा है कि – आप क्रिकेट खेलना छोड़कर रील ही बना लीजिए, तो वहीं एक यूजर ने लिखा है – क्या सर आप लोग भी कॉमेडी अच्छा कर लेते हो। एक यूजर ने तो इस रील में शिखर धवन को भी घसीट लिया, और कमेंट में लिखा – शिखर धवन 2.0 इन मेकिंग
