टी-20 विश्वकप के 52वें मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों का सैलेक्शन हो गया है, जिसमें भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंची है, तो वहीं भारत और अफगानिस्तान ने ग्रुप1 से सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं। ऐसे में अब चारों टीमें 2 सेमीफाइनल मैच खेलेंगी, जो कि 27 जून को होने वाला है।
पहले सेमीफाइनल में ये टीमें होंगी आमने-सामने
T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे इस मैच की शुरुआत होगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो टी-20 वर्ल्डकप में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आई हैं। और दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है।
दूसरे सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगी ये टीमें
टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल भी 27 जून को ही खेला जाएगा, जो कि रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। सैकेंड सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्डकप में अब तक 4 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ने 2-2 बार जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर खुश हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर दी भर-भर के बधाई
क्या भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा टी-20 WC का फाइनल मुकाबला?
बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि इससे पहले वह किसी भी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची है। अफगानिस्तान अच्छे फॉम में चल रही है, उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को मात दी है। ऐसे में क्रिकेट प्रसंशकों के बीच ये चर्चा चलने लगी है कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अगर भारत 27 जून को होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा। और अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है तो रन रेट के चलते भारत की फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। ऐसे में 27 जून को होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अगर अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका को हरा देता है, तो फाइनल में वह भारत से भिड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत ही ऐतिहासिक मैच होगा।