24 जून को इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए 2023 की हार का बदला ले लिया है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जिसके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स काफी दुखी हो गए थे। लेकिन कल की जीत के बाद हर किसी के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई है। इस बीच भारत की जीत पर दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की हार का बेहद ही जबरदस्त तरीके से विवरण दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने लिखी ऑस्ट्रेलिया के हार की रिपोर्ट
भारत की जीत पर दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर एक मजेदार पोस्ट किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की हार को लेकर गजब तरह की रिपोर्ट लिखी गई है। पोस्ट में लिखा है – अभी-अभी कैरेबिया में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 11 भारतीय पुरुषों ने 1 अरब से ज्यादा दिल चुरा लिए हैं। शरुआती जांच में इस चोरी का मकसद 19/11 का बदला बताया गया है।
This Just In: In a 'hits-and-runs' incident in Caribbean, 11 Indian men have 'stolen' over a billion hearts. Initial investigation points out the revenge of 19/11 as the motive.#INDvsAUS#INDvAUS#T20WorldCup
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 24, 2024
यह भी पढ़े: क्या इंग्लैंड से 2022 का हिसाब पूरा कर पाएगी टीम इंडिया?
दिल्ली पुलिस की चतुराई पर, जमकर हुई तारीफ
इस पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है, क्योंकि इस पोस्ट में 19/11 जो मेंशन की गई है, वो 2023 वनडे विश्वकप की तारीख थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट ने ये साबित कर दिया है कि वो ना सिर्फ प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सजग है, बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। इस पोस्ट के कैप्शन बॉक्स में दिल्ली पुलिस की इस चतुराई की जमकर तारीफ हो रही है।