टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार की सुबह हो चुका है। ICC को इस टूर्नामेंट के लिए अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है, जो कि दक्षिण अफ्रीका है। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइन आज यानी की गुरुवार की शाम को इंडिया और इंग्लैड के बीच खेला जाएगा, जिससे दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ जाएगा। ऐसे में ICC T-20 वर्ल्डकप 2024 के विजेता को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने विजेता का नाम भी बताया है।
दक्षिण अफ्रीका बनेगा T-20 वर्ल्डकप 2024 का विजेता
टी-20 विश्वकप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस टूर्नामेंट के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। ब्रैड हॉग का कहना है कि – मुझे लगता है कि इस बार के टी-20 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका विजेता टीम होगी। उनके पास एक मजबूत टीम है। सेमीफाइनल पार करने के बाद उसे विजेता बनने से कोई भी टीम नहीं रोक पाएगी।
Battle Royale: India or England – Who Roars into the Finals? #T20WorldCup https://t.co/KF2WBl9Pme
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) June 27, 2024
दक्षिण अफ्रीका एक बहुत ही संतुलित टीम है। इसके पास आक्रामक और विनम्र दोनों तरह के खिलाड़ी हैं। एडेन मार्करम भी बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं। वो शांत रहते हुए सटीक फैसले लेते हैं, जिससे टीम को फायदा होता है। फाइनल में उन्हें बस निडर होकर परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर खेलना होगा।
पहली बार किसी वर्ल्डकप का फाइनल खेलेगी दक्षिण अफ्रीका
आपकों बता दें कि एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्डकप में कमाल की पारी खेली है। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका किसी वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंची है। इस बात का श्रेय साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कप्तान को भी जाता है।