BCCI Prize Money to Indian Team : टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर अब पैसों की बारिश होने वाली है। क्योंकि ICC द्वारा दी जाने वाली विनिंग प्राइज मनी (20.36 करोड़ रुपए) के अलावा अब BCCI ने भी प्राइज मनी के तौर पर इंडियन क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI के सचिव जय शाह ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है।
टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देगा BCCI
टी-20 विश्वकप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए एक बड़े प्राइज मनी का ऐलान किया है। जय शाह ने लिखा है कि – मुझे ये बताने में काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि ICC पुरुष टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को प्राइज मनी के तौर पर 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। मैं टीम इंडिया की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाडियों , कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई देना चाहता हूं।
I am pleased to announce prize money of INR 125 Crores for Team India for winning the ICC Men’s T20 World Cup 2024. The team has showcased exceptional talent, determination, and sportsmanship throughout the tournament. Congratulations to all the players, coaches, and support… pic.twitter.com/KINRLSexsD
— Jay Shah (@JayShah) June 30, 2024
ऐसा था भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, फाइनल मैच का हाल
29 जून को हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया।
𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗔𝗥𝗘 #𝗧𝟮𝟬𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱𝗖𝘂𝗽 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 🏆
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Jasprit Bumrah's heroics propels 🇮🇳 to clinch a humdinger in Barbados and create history 👏#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/LlDSkjClGn pic.twitter.com/EYBxo9rJgj
भारत के दिए लक्ष्य को हांसिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका मैदान में उतरी लेकिन वो 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 169 रन ही बना पाई। और भारत 7 रनों से ये मुकाबला जीत गया। इसी जीत के साथ भारत ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले भारत 2007 में टी-20 विश्वकप जीता था, उस समय भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी।