टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने बाबर आजम पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि आज अगर पाकिस्तान टी-20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर है, तो सिर्फ और सिर्फ बाबर आजम की वजह से। बाबर आजम ने पाकिस्तान की टीम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। सब कुछ होते हुए भी बाबर ने टीम को इस पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। अहमद शहजाद के बयान का ये वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
बाबर आजम एक फ्रॉड किंग है – शहजाद
जियो न्यूज़ पर एक शो के दौरान शहज़ाद ने बाबर आजम पर जमकर भड़ास निकाली। शहजाद ने कहा कि – बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 112 और ऐवरेज 26 है। पावरप्ले की 207 गेंदों पर बाबर आजम एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं। मैं मानता हूं कि आठ साल पहले मैं अपनी परफॉर्मेंस में सुधार कर सकता था, लेकिन आपकें आंकडें तो उससे भी खराब है। बाबर आजम तो मुझसे भी गए-गुजरें है, पर बाबर किंग हैं, एक फ्रॉड किंग
Ahmed Shehzad demands the removal of Babar, Rizwan, Shaheen, Fakhar, and Haris Rauf from the team. pic.twitter.com/fmohW377ab
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) June 14, 2024
व्यक्तिगत उपलब्धियों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है
अहमद शहजाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक पाकिस्तान के सभी खिलाडियों को निशाने पर लिया। शहजान ने कहा कि बाबर आज़म, शाहीन अफ़रीदी, फ़ख़र ज़मान , मोहम्मद रिज़वान और हारिस रऊफ़ पिछले कई सालों से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। लेकिन इतने सालों में पाकिस्तान कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता।
रिजवान से सबसे धीमा अर्धशतक बनाया, बाबर ने सबसे धीमी पारी खेली। इन व्यक्तिगत उपलब्धियों के कारण आज पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है। ये खिलाड़ी ना तो अपनी गलतियों से सीख रहे हैं, ना ही उन्हें सुधार रहे हैं। इन लोगों का फिटनेस स्तर भी ठीक नहीं है। टीम में रहकर ये लोग बस राजनीति कर रहे हैं।