अगर आप भी एक हाउस वाइफ हैं, स्टूडेंट हैं या फिर आप जॉब के साथ एक्स्ट्रा अर्निंग करना चाहते हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा आसान तरीका है, जिसके लिए आपकों कहीं जानें की आवश्यकता नहीं हैं। आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाईल फोन के जरिए महीने के 20-25 हजार रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपकों पूरा दिन देने की जरुरत भी नहीं हैं। आप दिन के 2-3 घंटे इन्वेस्ट करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपकों एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है। कि ये क्या होती है, इसके प्लेटफॉर्म क्या हैं?, किन एप्स के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं?, इसकी प्रोसेस क्या है? इत्यादी-इत्यादी। एक बार आप ये सारी चीजें जान जाएंगे, तो आपकों घर बैठे पैसे कमाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इसलिए आज के हमारे आर्टिकल को पूरा जरुर पढिए, इस आर्टिकल के अंत तक आपको Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं…
Affiliate Marketing क्या होती है?
एफिलिएट मार्केटिंग, एक ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को तीसरे व्यक्ति को सेल करने के लिए देती है। जिन्हें कंपनी का Affiliate कहा जाता है। ये लोग कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हैं, और कंपनी इसके बदले इन्हें कमीशन के तौर पर पैसे देती है, यही एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगों की कमाई का साधन होता है।
इस मार्केटिंग से कंपनी और एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति दोनों को ही फायदा होता है। इससे कंपनी के प्रोडेक्ट ज्यादा से ज्यादा बिकते हैं, तो वहीं दूसरा व्यक्ति भी घर बैठे-बैठे आसानी से पैसे कमा लेता है।
आसान शब्दों में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका है, जिसमें लोग किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, या फिर उन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। यदि कोई व्यक्ति इन एफिलिएट्स के भेजे गए लिंक से शॉपिंग करता है, तो उस प्रोडक्ट के सेल का एक निश्चित भाग कमीशन के तौर पर उस एफिलिएट को मिलता है। यह मार्केटिंग करने का सबसे आसान तरीका है, जिससे महिलाएं और स्टूडेंस भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आज के इस डिजिटल एरा में एफिलिएट मार्केटिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हर कोई इस मार्केटिंग को करना चाहता है, लेकिन सही तरीका पता ना होने की वजह से वो आगे नहीं बढ़ पाता है। ऐसे में चलिए अब हम आपकों बताते हैं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किन चीजों की जरुरत है, और इसे कैसे कर सकते हैं।
Read Also: Paisa Kamane Wali Website
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किन चीजों की जरुरत हैं?
- मोबाइल
- लेपटॉप
- हाईस्पीड इंटरनेट
एफिलिएट मार्केटिंग में आप बिना इन्वेस्टमेंट के भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपकों बस कुछ चीजों की जरुरत होगी। जैसे मोबाइल – लैपटॉप और हाई स्पीड इंटरनेट। बस इतने से ही आपका काम हो जाएगा। इसके लिए आपकों कहीं जाने की जरुरत भी नहीं हैं। लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे हैं, तो आप गूगल और फेसबुक में प्रमोट ऑप्शन का उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों को फॉलो करना बहुत जरुरी है……
- सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें। वर्तमान समय में अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ,फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ,मीशो एफिलिएट प्रोग्राम ज्यादा फेमस है, आप इनमें से कोई भी प्रोग्राम चुन सकते हैं।
- एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आप उस प्रोग्राम का नाम लिखकर गूगल पर सर्च करें।
- सर्च करने पर आपके पास उस प्रोग्राम से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी।
- इसके बाद आपकों एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपकों अपने यूट्यूब चैनल या फिर वैबसाइट का URL लिंक देना होगा। अगर आपके पास ये लिंक नहीं है तो आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन नहीं कर पाएंगे।
- किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको किसी एक प्रोडक्ट का लिंक जनरेट करना होगा।
- प्रोडक्ट सलेक्ट करते समय आपकों अपनी Niche ( it’s like a category) का ध्यान रखना होगा। आपको उससे जुड़े प्रोडक्ट पर ही एंटर करना होगा।
- किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट होने के बाद आपको उसे अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करना होगा। चैनल के डिस्क्रिप्शन में ये लिंक देना होगा।
- अगल कोई व्यक्ति आपके दिए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट पर कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देगी।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं।
2024 के बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम –
बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे एमेजन, फ्लिपकार्ट, केनवा, अपस्टॉक्स आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम उपलब्ध करवाती हैं। जिनके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लिए जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग करने के बेस्ट प्रोग्राम कौन-कौनसे हैं…………
1. Amazon Affiliate Program
अमेजन भारत में एक ऑनलाइन शॉपिंग एप है, जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अलग-अलग प्रोडक्ट पर 2 से लेकर 20 प्रतिशत तक का कमीशन देती है। इसके लिए आपके अमेजन के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम पर जाकर अपनी अकाउंट बनाना होगा। फिर इस अकाउंट से लिंक जनरेट करके इसे आगे सर्कुलेट करना होगा।
अकाउंट बनाने से पहले आपकों वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया चैनल का लिंक देना होगा, जहां आपके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस होनी चाहिए, क्योंकि आपको अमेजन पर अपना ट्रैफिक सोर्स दिखाना होगा। अगर आपके पास ऑडियंस नहीं है तो अमेजन आपके अकाउंट को डिएक्टीवेट कर देगी।
Amazon Affiliate Program में किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है –
प्रोडक्ट केटेगिरी | निर्धारित कमीशन प्रतिशत |
---|---|
Amazon Games | 20.00% |
Luxury beauty, luxury store beauty, amazon explore | 10.00% |
Digital music, digital video, handmade | 5.00% |
Physical books, kitchen, automotive | 4.50% |
Amazon fire table device, amazon fashion men’s, women’s and kid’s private label, Apparel, Fire tTV Edition smart TV, Ring devices, watches, jewelary, luggage, shoes, handbags, Accessories | 4.00% |
Toys, furniture, home, pet products, headphones, musical instruments, sports, baby product, tools, amazon coin, business and industries supplies, lawn and garden, | 3.00% |
PC, PC Components, DVD and Blue ray | 2.50% |
Television, digital video games | 2.00% |
Amazon frash, physical video games and video games consoles, grocery, health and personal care | 1.00 % |
Gifts cards, wireless service plan, alcoholic beverages, amazon app store, food prepared and delivered from a restaurant, prime now, amazon pay places | 0.00% |
Amazon पर Affiliate Marketing करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए –
अमेजन पर एफिलिएट मार्केटिंग करना बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन इसके लिए आपकों कुछ पात्रता होना आवश्यक है।
वेबसाइट
- अमेजन पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना जरुरू है। जिस पर आप रेगुलर अपडेट हों।
- आपकी वेबसाइट पर कम से कम 10 ऑरिजनल ब्लॉग होने चाहिए, साथ ही साथ लास्ट पोस्ट 60 दिन पहले का ही होना चाहिए।
सोशल मीडिया
- अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस हैं, तो आप भी इस मार्केटिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
- आपको बस अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया एप्स का एक्टिव अकाउंट अमेजन के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से लिंक करना है।
- हां यहां पर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस का होना बहुत जरुरी है, वरना अमेजन आपके अकाउंट को डीएक्टीवेट कर देगा।
See Also: Internet Se Paise Kaise Kamaye 2024 में
2. Canva Affiliate Program –
कैनवा एक ऐसा एप है, जो आपको ग्रैफिक्स डिजाइन करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। हाल ही में कैनवा ने एफिनिटी (सॉफ्टवेयर प्रोग्राम) को एक्वायर्ड किया है। जिसने इस एप पर डिजाइनिंग और एडिटिंग करना और भी आसान बना दिया है। जानकारी के लिए आपकों बता दें कि कैनवा आपको एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोग्राम भी उपलब्ध करवाता है, जहां आप अपना अकाउंट बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपका कैनवा पर अकाउंट है, तो यहां पर आपको 1 सेल करने पर 15 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। वहीं अगर आपके दिए गए लिंक से कोई कैनवा का पूरे साल का मेंबरशिप लेता है, तो यहां पर आपकों 25 प्रतिशत तक का कमीशन मिल जाता है।
3. Upstox Affiliate Program –
अगर आप ट्रेडिंग niche में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो अपस्टॉक्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां पर आप Upstox App को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। बस आपकों अपने Referral से इस एप पर डीमेट अकाउंट खुलवाने होंगे। आपके दिए लिंक से जितने भी अकाउंट खुलेंगे उसका आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रोग्राम में आपकों एक रेफर पर 100-500 रुपये मिलेंगे ।
4. Shopify Affiliate Program –
यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं, जहां आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपकों इस वेबसाइट का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना होगा।
आपका रेफरल अगर इंडिया में आपके दिए लिंक से Shopify पर कोई अच्छा प्रोग्राम खरीदता है, तो आपको 1 रेफरल के 25 डॉलर मिलेंगे। अलग-अलग देशो में कमीशन की अलग-अलग रेट है।
5. Grammarly Affiliate Program –
ग्रामरली एक टूल है, जो आपकी ग्रामर को सुधारने में मदद करता है। आप इस टूल के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
आपके दिए ग्रामरली एफिलिएट लिंक से अगर कोई साइन-अप करता है तो आपकों उसके लिए 0.02 प्रतिशत कमीशन मिलता है। वहीं कोई आपके दिए लिंक से इस टूल का पे वाला प्रोग्राम खरीदता है, तो आपको यहां पर 20 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है।
Read Also: Best Paisa Kamane Wala App
6. Fiverr Affiliate Program –
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते हैं। Fiverr आपको एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम देता है, जहां आप लिंक जनरेट करके एक यूजर पर 15 से 150 डॉलर रुपये तक कमा सकते हैं।
आपके रेफरल ने Fiverr का कौनसा प्रोग्राम खरीदा है, आपकी कमाई उस पर ज्यादा निर्भर करती है। Fiverr अपने एफिलिएट्स को हर रेफर पर 10 प्रतिशत की अर्निंग लाइफ टाइम के लिए देता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के तरीके
Youtube
यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके लिए बस आपकों अपनी कैटेगरी का ध्यान रखना होगा। जैसे अगर आप फाइनेंस या इकॉनोमी में इंटरेस्ट है, और आप लोग से जुड़ी वीडियोज बनाते हैं। तो आप अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन में ऐसे एप्स के एफिलिएट लिंक दे सकते हैं, जो लोगों को लोन देने का काम करते हैं। इस तरिके से आप आसानी से Youtube se Paise Kama Sakte Hai.
इस्टाग्राम पर प्रोडक्ट की वीडियों बनाकर या फिर उसका लिंक शेयर करके भी आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं। बहुत से इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर्स आज यही काम कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना आसान होता है, तो आप भी यहां से अपनी अपनी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की यात्रा शुरू कर सकते हैं।
फेसबुक पेज के जरिए भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपकों जिस भी niche का प्रोडक्ट सेल करना है, उससे रिलेटेड फेसबुक पेज डिजाइन करना होगा। इसके बाद आपको उस लिंक को अपने दोस्तों और niche से जुड़े ग्रुप्स में शेयर करना होगा। आप फेसबुक पर एड चलाकर भी अच्छी ऑडियंस जुटा सकते हैं।
Whatsapp and Telegram
व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे चैटिंग एप्स पर आप ग्रुप बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आपकों बस अपने एफिलिएट लिंक को इन ग्रुप्स में शेयर करना है। आपके ग्रुप का कोई मेंबर अगर उस लिंक से कोई शॉपिंग करता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।
Learn Also: Telegram se Paise Kaise Kamaye
Blog Website
ब्लॉगिंग वेबसाइट एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक आसान तरीका है। आपको बस अपने पेज पर उस प्रोडक्ट या फिर सर्विस से जुड़े आर्टिकल लिखने होंगे, और उसमें उस प्रोडक्ट का लिंक देना होगा। आपके व्यूअर्स आपकी वेबसाइट पर दिए लिंक से अगर शॉपिंग करते हैं तो आपकों कंपनी की तरफ से बढिया कमीशन मिलेगा।
पिनटेरेस्ट एक ऐसा एप है जहां पर आपको बहुत सारी फोटोज एक ही जगह पर मिल जाएंगी। इस एप पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल्स डालनी होंगी। प्रोडक्ट की डिटेल्स में ही आप लिंक भी दे सकते हैं।
Have a Look: Online Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें
Affiliate Marketing करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा आवश्यक हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आप टाइम भी खराब कर देंगे और कोई पैसा भी नहीं कमा पाएंगे। चलिए जानते हैं क्या हैं वो बातें…
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सही niche ( प्रोडक्ट कैटेगरी) का चुनाव अवश्य करें।
- प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को हमेशा अपने कॉन्टेंट में डालें ।
- यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमेशा बेस्ट कॉन्टेंट बनाएं।
- प्रोडक्ट के लिए हमेशा टार्गेट ऑडियंस का चुनाव करें।
- ओरिजनल कंटेट प्रोवाइड करवाएं।
conclusion
आज के हमारे आर्टिकल में हमने आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए उन तरीकों के बारे में बताया। 2024 में इसके आसान तरीकों का जिक्र भी हमने अपने आर्टिकल में किया है। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपके सारें डाउट खत्म हो गए होंगे। अगर आप भी मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप भी घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग शुरु कर सकते हैं।
FAQ: Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye से जुड़े सवाल
Q1.क्या सच में लोग एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा रहे हैं?
Ans. हां, एफिलिएट मार्केटिंग से हजारों लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। 2023 में, दुनिया भर में एफिलिएट मार्केटिंग का खर्च लगभग 14 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है, जो दिखाता है कि एफिलिएट मार्केटिंग से लोग सच में पैसा कमा रहे हैं।
Q2. एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans. एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने का 20-40 हजार आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन ये सब आपकी स्किल और समय पर डिपेंड करता है, आप जितना किसी कंपनी का प्रोडक्ट सेल करोगे, आप उतने ही पैसे कमाओंगे।
Q3. एफिलिएट मार्केटिंग में कितना खर्च आता है?
Ans. एफिलिएट मार्केटिंग में ना के बराबर खर्च आता है। क्योंकि इसके लिए आपकों एक मोबाईल फोन या लेपटॉप और हाई-स्पीड नेटवर्क की आवश्यकता है।
Q4. Affiliate बनने के क्या फायदे हैं?
Ans. अगर आप किसी कंपनी के लिए एफिलिएट का काम करते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे ही मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि अगर आप खुद का ब्रांड लॉन्च करते हैं तो उसकी ब्रांड वेल्यू बनाने में लाखों रुपयें खर्च हो जाएंगे, प्रोडक्शन में भी काफी पैसा इन्वेस्ट होगा। लेकिन एफिलिएट बनने से आपकों ब्रांड और प्रोडक्ट पर पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपकों यहां पर बस किसी और कंपनी के प्रोडक्ट को आगे सेल करना है।
Q5. क्या मोबाइल पर एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है?
Ans. जी हां, आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
Q6. एफिलिएट मार्केटिंग के फेमस प्रोग्राम कौन-कौनसे हैं?
Ans. आज के डिजिटल दौर में बहुत सारी कंपनिया आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम उपलब्ध करवाती हैं। इनमें Amazon, Grammarly, Shopify, Fiverr, Canva, Upstox कुछ फेमस एफिलिएट प्रोग्राम हैं।