रविवार को टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 100 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और जिम्बाब्वे को 234 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को खड़ा करने में भारत के बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने मात्र 46 गेंदो पर 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शानदार 100 रनों की पारी खेली। पहले मुकाबले में जीरों पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में अपनी शादनार परफॉर्मेंस से अपने आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। लेकिन इस पारी की बाद अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शुभमन गिल के बल्ले से अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात कही। मैच प्रजेंटेशन के दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा कि – मैं शुभमन गिल के बल्ले को धन्यवाद करना चाहता हूं। क्योंकि आज के मैच में मैने शुभमन गिल के बल्ले से ही 100 रन बनाए हैं।
A maiden T20I ton for Abhishek Sharma 👏
— ICC (@ICC) July 7, 2024
📸: @ZimCricketv#ZIMvIND 📝: https://t.co/jfLJGj3T3S pic.twitter.com/WbmfNo341k
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अभिषेक ने कहा कि – अंडर 12 के दिनों से ही जब भी मैं दवाब फील करता हूं और मुझे लगता है कि मुझे अच्छा खेलना है तो मैं शुभमन से उसका बल्ला मांग लेता हूं। और मुझे ये काफी अच्छा भी लगता है।
Abhishek Sharma's secret? Shubman Gill's bat 🏏😂
— ICC (@ICC) July 8, 2024
More 👉 https://t.co/jRHU3GfPnz#ZIMvIND pic.twitter.com/6YvMtGwnxh
सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा का नाम टीम इंडिया के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों शामिल हो गया है। अभिषेक टीम इंडिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था। दूसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव। 2023 में इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदो पर 100 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं केएल राहुल, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदो पर 100 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया। पांचवे नंबर हैं पर यशस्वी जायसवाल जिन्होंने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन बनाए थे।
Abhishek Sharma joins an elite list after a blistering knock in just his second T20I 🔥
— ICC (@ICC) July 7, 2024
More 👉 https://t.co/2vOPPsCr9M#ZIMvIND pic.twitter.com/dmZl0Ww8zu