T20 World Cup 2024 Final IND vs SA : टी-20 विश्वकप 2024 अब अपने अंतिम छोर पर आ गया है। आज यानी की 29 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में दोनों की टीमें बड़े ही जोश के साथ जीत हांसिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी। भारत के पास दूसरी बार इस ट्रॉफी को घर ले जाने का मौका है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का पास इस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रचने का मौका है।
लेकिन इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाडी एबी डिविलियर्स ने विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। अब वो टीम कौनसी है, तो चलिए जानते हैं……
एबी डिविलियर्स ने इस टीम को बताया T-20 WC का विनर
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विजेता टीम की घोषणा की है। उनका कहना है कि मेरा दिल कहता है कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब दक्षिण अफ्रीका ही जीतेगी। फाइनल में पहुंचने पर टीम को बधाई देते हुए डिविलियर्स ने आगे कहा – टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचना खिलाड़ियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। हमें अपने एक-एक खिलाड़ी पर गर्व है।
My heart says South Africa will win! The Proteas have the perfect combination to make history. India’s top-class players will make it an epic final. Play responsibly, predict your winner on @Wolf7Pay, and enjoy the final! #CricketFinal #Predict #SouthAfrica #India #Wolf7Pay… pic.twitter.com/V8IQvLmko9
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 28, 2024
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अब भारत से होगा। हमारा पूरा सपोर्ट दक्षिण अफ्रीका के साथ है। हम आपके पीछे खड़े हैं, मुझे पूरा यकीन है कि इस बार हम खिताब जरुर जीतेंगे। आपकों बता दें कि साउथ अफ्रीका पहली बार टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है। अब अगर साउथ अफ्रीका 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में जीत जाती है, तो ये इतिहास बन जाएगा।