अमेरिका में इस वक्त टी-20 विश्वकप 2024 चल रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी-बड़ी टीमें इस बार सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई हैं, वहीं अमेरिका जैसी नई टीम के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
ऐसे में अब 2024 के वर्ल्डकप के अनुसार ही 2026 में होने वाले वर्ल्डकप की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 12 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी हैं। खबरों की माने तो 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट सामने आ गई हैं। इसमें कुल 12 टीमें है, इनके अलावा 8 टीमें वो हैं, जो क्वालीफायर के जरिए 2026 के विश्वकप में भाग लेंगी।
T20 World Cup 2026 Qualifiers Team : इन 12 टीमों की मिली जगह
2026 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीमों की बात करें तो इसमें – भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, और पाकिस्तान शामिल है।
कौन करेगा T20 World Cup 2026 की मेजबानी
टी-20 विश्वकप 2026 की बात करें तो इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। अभी इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनके बीच कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे। फिलहाल 12 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, वहीं 8 टीमें इस टूर्नामेंट में क्वालीफायर के जरिए आएंगी। जिनका चयन अफ्रीका, यूरोप, एशिया जैसे क्षेत्रों से किया जाएगा।